बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां, सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में सीजन का पहला हिमपात

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है। प्रदेश की राजधानी शिमला सहित लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली, किन्नौर और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। रविवार के बाद सोमवार को भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा जबकि कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी हुई।

बारिश-बर्फबारी होने से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है तथा लोग घरों में कैद हो गए हैं। बता दें कि पर्यटन नगरी मनाली सहित पलचान, सोलंगनाला, जलोड़ी दर्रा, कुफरी और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

मनाली शहर में दो इंच, जबकि पलचान, सोलंग व कोठी गांव में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। गुलाबा, धुंधी, अंजनी महादेव, फातरु व अटल टनल की ओर आठ इंच बर्फ गिरी है। रोहतांग दर्रे में डेढ़ फीट, जबकि जिला मुख्यालय केलंग में आधा फीट ताजा हिमपात हुआ है। वहीँ, धौलाधार में भी बर्फबारी हुई है, जिससे शीतलहर तेज हो गई है।


Posted

in

,

by

Tags: