बढ़ती महंगाई के बीच राशन कार्ड धारकों को राहत, इतने रुपए सस्ता मिलेगा….

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। पहले जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए तो उसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। इतना ही नहीं अब हरी सब्जियां भी धीरे-धीरे महंगी होती जा रही है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच हिमाचल के 18 लाख राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

बता दे कि राशन कार्ड धारकों को अब सरसों का तेल 16 रूपये सस्ता मिलेगा। हालांकि थोड़ी दिन पहले जहां रिफाइंड तेल के दामों में उछाल आया था तो वहीं आप सरसों के तेल में हल्की गिरावट आई है ‌‌। बता दें कि एपीएल वालों को 151 रूपये , आयकर दाताओं को 18 रूपये प्रति लीटर यानी 175 रूपये प्रति लीटर की दर से सरसों का तेल मिलेगा तो वही गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 131 रूपये प्रति लीटर सरसों तेल मिलेगा।

उधर, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग का कहना है राशनकार्ड धारकों को बाजार से सस्ते मूल्य पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अब सरसों तेल 16 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।


Posted

in

,

by

Tags: