लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बड़सर के बिझड़ी में बोलेरो खाई में लुढ़की, छह घायल, दो महिलाओं की हालत गंभीर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बड़सर उपमंडल के बिझड़ी क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमीरपुर/बड़सर-बिझड़ी

रात के समय हुआ दर्दनाक हादसा
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत बिझड़ी क्षेत्र में देर रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसा राजा भरथरी मंदिर करहा के पास उस समय हुआ, जब वाहन मथोल से सोहारी की ओर जा रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

परिवार के छह सदस्य थे सवार
जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन सोहारी निवासी बलदेव सिंह के परिवार के सदस्यों को लेकर घर की ओर जा रहा था। अभी वाहन कुछ किलोमीटर ही आगे बढ़ा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने की तत्परता से मदद
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला।

सीएचसी बिझड़ी से हमीरपुर रेफर
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए करीब एक किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी पहुंचाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया।

दो महिलाओं की हालत नाजुक
हादसे में घायल छह लोगों में से दो महिलाओं—पूनम और अर्चना—की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायलों का भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
बिझड़ी पुलिस चौकी के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]