पांच जिलों में बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी….
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश हो रही है। बारिश होने से नदी-नलों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 जुलाई और एक अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं।
वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है। मैदानी क्षेत्रों में अच्छे से बारिश न होने से दिन के समय काफी उमस बढ़ गई है।