Rs-200-crore-loss-to-crops.jpg

प्रदेश में सूखे से फसलों को 200 करोड़ रुपये का नुक्सान

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इस बार सूखे के कारण फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। मार्च और अप्रैल में बारिश न होने से नगदी फसलों सहित स्टोन फ्रूट और सेब की फसल खासी प्रभावित हुई है। हालांकि मई माह में राज्य में बारिश का क्रम शुरू हो गया परंतु इसका कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि इससे पहले ही 2 माह तक सूखा पड़ने के कारण फसलें प्रभावित हो चुकी थी।

आपको बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश न होने के कारण फसलों को नुक्सान पहुंचा है। खासतौर पर जिला सिरमौर, शिमला, हमीरपुर और सोलन में लहसुन, टमाटर, गेहूं, जौ, मटर, स्टोन फ्रूट, सेब सहित अन्य फसले खासी प्रभावित हुई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राज्य में सूखे से फसलों को 200 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हो चुका है।

दूसरी ओर, प्रदेश में सूखे और ओलावृष्टि से बागवानी फसलों खासकर सेब को 34 करोड़ की क्षति हुई है। सरकार को भेजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल 4,13,057.60 हेक्टेयर कृषि भूमि में से 86,556.60 भूमि में कृषि फसलों को नुक्सान हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: