प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि कोविड-19 के मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है परंतु नए मामलों के आने का सिलसिला अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में रोजाना 50 के लगभग संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें स्कूली विद्यार्थी भी शामिल है।

उधर, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग फील्ड में अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने जा रहा है। इसको लेकर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी। यह स्टाफ जनवरी में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग मेें तैनात 3014 आउटसोर्स कर्मचारियों की फील्ड में सेवाएं ली जाएंगी।


Posted

in

,

by

Tags: