प्रदेश में नशा तस्करों पर शिकंजा, चरस सहित युवक काबू

HNN/ कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। प्रदेश में आए दिन हेरोइन, चरस और भुक्की सहित तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार की जा रही इस कार्रवाई के बावजूद भी नशे का काला कारोबार राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला जिला कांगड़ा का है जहां पुलिस ने चरस की खेप सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान अजय कुमार निवासी चंबा को जाँच क लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 122 ग्राम चरस बरामद हुई।

थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।


Posted

in

by

Tags: