लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Published ByAnkita Date Jul 31, 2024

लोगों से नदी-नालों की तरफ न जाने की सलाह, पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करें

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला में बुधवार शाम करीब सवा चार बजे मौसम बिगड़ा और झमाझम बारिश शुरू हुई। इसके अलावा सिरमौर के कई भागों में आज दोपहर झमाझम मेघ बरसे। बारिश होने के बाद भी मैदानी क्षेत्रों में उमस बढ़ती जा रही है। मैदानी भागों के लोग चिपचिपी गर्मी से काफी परेशान है।

उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कुछ भागों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 से 6 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिले के कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

राज्य के कई भागों में 6 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। कई जगह बारिश होने से नदी-नलों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पर्यटकों से पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ रुख न करने की अपील की गई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841