HNN/ सोलन
डाक विभाग 01 फरवरी 2023 को डाक जीवन बीमा के 140 वर्ष पूरे होने की जयंती मना रहा है। अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरुन राम देव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम वर्ष 1884 में डाक कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी जो अब सरकारी कर्मचारी तथा सभी वर्ग के डिग्री होल्डर के लिए भी उपलब्ध हैं।
अधीक्षक ने कहा कि स्कीम के जरिए निवेशक न्यूनतम 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक की कवरेज समेत अन्य कई लाभ प्राप्त कर सकता है तथा साथ ही व्यक्ति आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत प्रदान की गई आयकर छूट का लाभ उठा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राम देव पाठक ने कहा कि इस स्कीम में बीमित राशि और कवरेज के लिए देय प्रीमियम किसी अन्य के तहत देय प्रीमियम की तुलना में बहुत कम है तथा रिटर्न सबसे अधिक हैं। प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक और मासिक आधार पर किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस स्कीम का लाभ उठाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group