चुराह से भाजपा विधायक डॉ. हंसराज को पॉक्सो एक्ट केस के मामले में जिला सत्र न्यायालय चंबा से अग्रिम जमानत मिल गई है। अदालत ने उन्हें 20 नवंबर तक राहत प्रदान की है और जांच में सहयोग देने के निर्देश दिए हैं।
चंबा:
पॉक्सो एक्ट केस में मिली अग्रिम जमानत
भाजपा विधायक डॉ. हंसराज पर एक युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप है कि घटना के समय युवती नाबालिग थी, जिसके आधार पर विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत प्रदान की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अदालत ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश
विधायक की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने यह याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने विधायक को पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग देने के आदेश दिए। अदालत के इस फैसले से विधायक को फिलहाल बड़ी राहत मिली है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





