पुलिस लाइन नाहन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

HNN/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन स्थित पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां महिला पुलिस जवानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, तो वहीं पूरा दिन कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान दर्जनों महिला पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बता दें कि जिला सिरमौर में विभाग की पुलिस वीरांगनाएं कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू करवा रही है, जिसकी एसपी सिरमौर ने भी सराहना की है। एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने महिला पुलिस कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज स्वास्थ्य जांच शिविर सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें महिला पुलिस जवानों को कई तरह के टिप्स दिए जा रहे है। एसपी सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर विभाग में करीब 25% महिला पुलिसकर्मी है, जोकि बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है। खासकर महिलाओं पर अपराध की रोकथाम व कोटपा अधिनियम में महिला पुलिस कर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग की महिला पुलिस कर्मियों ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है, जिसके लिए यह बधाई की पात्र है।


Posted

in

,

by

Tags: