पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे के मामलों में बढ़ोतरी

HNN/ शिमला

जिला शिमला का युवा नशे के जाल में फंसता जा रहा है। पुलिस की सख्ती बढ़ने के बाद नशे के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत धरपकड़ शुरू की गई है। बावजूद इसके प्रदेश के युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशे के कारोबार में महिलाएं भी शामिल है।

महिलाओं की नशे के कारोबार में संलिप्तता चिंता का विषय है। वर्ष 2020 में पहली जनवरी से 18 अक्टूबर तक नशे के करीब 200 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 2021 में ये 300 के करीब पहुंच गए हैं, जबकि अभी ही 70 से ऊपर मामले दर्ज हो चुके हैं। हालाँकि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान चिट्टा माफिया पर कार्रवाई कर रही है।

बावजूद इसके तस्कर नशे का सामान इधर से उधर पहुंचाने में लगे हुए है। उधर, एसपी डा. मोनिका भुटुंगरू का कहना है कि पुलिस नशा/चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया का जाल तोडऩे और तस्करों की तह तक जाने का काम कर रही है।


Posted

in

,

by

Tags: