लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीएम मोदी 13 सितंबर को करेंगे मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन, 3 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी- जानें अहम डिटेल्स

हिमाचलनाउ डेस्क | 10 सितंबर 2025 at 6:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान बइरबी-सायरंग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे और फिर 3 नई ट्रेनों- आइजोल-दिल्ली, आइजोल-कोलकाता और आइजोल-गुवाहाटी को हरी झंडी दिखाएंगे।

Bairabi-Sairang Railway Link: मिजोरम अब बहुत जल्द भारतीय रेल नेटवर्क के साथ जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 13 सितंबर को मिजोरम का दौरा करेंगे, जहां वे राजधानी आइजोल में 51.38 किलोमीटर लंबे बइरबी-सायरंग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। आइजोल समेत पूरे मिजोरम के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इसके अलावा, पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की ये दूसरी मिजोरम यात्रा होगी। 

आइजोल से चलने वाली 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान बइरबी-सायरंग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे और फिर 3 नई ट्रेनों- आइजोल-दिल्ली, आइजोल-कोलकाता और आइजोल-गुवाहाटी को हरी झंडी दिखाएंगे। करीब 51.38 किलोमीटर लंबी बइरबी-सायरंग रेलवे लाइन परियोजना को क्रियान्वित करने वाले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था और इसकी लागत 8,213.72 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि इसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल हैं। सुरंगों की कुल लंबाई 12.8 किलोमीटर से ज्यादा है, जो रेलवे लाइन का 25 प्रतिशत है। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

असम के सिलचर से जुड़ेगी रेल लाइन

ये नई रेलवे लाइन पहले आइजोल को असम के सिलचर शहर से जोड़ेगी और फिर ये लाइन सिलचर के जरिए देश के बाकी सभी हिस्सों से जुड़ जाएगी। इस नई रेल लाइन के साथ ही पूर्वोत्तर भारत का मिजोरम राज्य पहली बार भारत के रेल नेटवर्क के दायरे में आ जाएगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कनेक्टिविटी में सुधार के अलावा, नई रेलवे लाइन यात्री और माल ढुलाई एवं सामाजिक-आर्थिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा देगी, नए रोजगार पैदा करेगी। इसके साथ ही, ये रेल लाइन मिजोरम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षाओं को भी पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री के मिजोरम दौरे को लेकर जोरों पर तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा को देखते हुए मिजोरम में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री लालदुहोमा, प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सीएम ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए सीनियर अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई। मुख्य सचिव खिल्ली राम मीणा ने 6 सितंबर को हुई तैयारी बैठक और अब तक की गई व्यवस्थाओं का विस्तृत ब्योरा दिया। आइजोल नगर निगम (एएमसी) ने निवासियों से थुआम्पुई-लाम्मुआल रोड के किनारे स्थित सभी दुकानें, निजी कार्यालय और रेहड़ी-पटरी की दुकानें बंद करने की अपील की है, क्योंकि पीएम मोदी इसी रास्ते से होकर गुजरेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]