Himachalnow/कांगड़ा
पालमपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कमलेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि ट्यूबवैल की बोरिंग के काम में उपयोग किया जाने वाला सामान अज्ञात लोगों द्वारा चुराया गया है, जिसमें हथौड़े, पाइप, फ्रैंक, चाबियां व अन्य शामिल थे।
पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. खंगालने व अन्य तथ्यों को वैज्ञानिक रूप से सत्यापित करने के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया। इस संदर्भ में राम चौक और सरकारी सिद्धपुर के रहने वाले दो लोगों को सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि चोरी किया गया करीब 4 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संजय कुमार व अजय को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।