HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय चौसकु के वैज्ञानिक डॉ. राकेश कुमार को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय के डॉ.जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ. राकेश कुमार को ‘प्रो. एस. रामचंद्रन मेमोरियल यंग साइंटिस्ट अवार्ड ‘बेस्ट मॉलिक्यूलर ऑन्कोलॉजिस्ट, 2022 के रूप में हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पशु चिकित्सा पैथोलॉजी कॉन्फ्रेंस में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।
युवा वैज्ञानिक ने सक्रिय सिद्धांतों को स्तन कैंसर के खिलाफ चिकित्सीय आहार के रूप में उपयोग करने की गुंजाइश प्रदान की है। अनुसंधान कार्य मानव और पशु चिकित्सा में भविष्य के अध्ययन के लिए आगे की नींव का काम करेगा। अध्ययन ने इस पौधे के सक्रिय सिद्धांतों को स्तन कैंसर के खिलाफ उपचारात्मक आहार के रूप में उपयोग करने की गुंजाइश प्रदान की है। प्रोफेसर एच.के. चौधरी, कुलपति ने वैज्ञानिक के अनुसंधान के प्रयासों की सराहना की है।