पांवटा साहिब में 50 वर्षीय महिला की हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने किराये के कमरे में रह रही 50 वर्षीय माला देवी पर कांच की बोतल से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में घटना क्रूरतापूर्वक हत्या का मामला सामने आया है।
पांवटा साहिब
कमरे में मिला महिला का शव, सिर के पास पड़ी टूटी बोतल
पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि देवीनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला है। सूचना पर उप-निरीक्षक रामनाथ टीम सहित मौके पर पहुंचे, जहां किराये के कमरे में महिला का शव उल्टा पड़ा मिला। सिर के पास टूटी हुई शराब की बोतल भी पाई गई। मृतका की पहचान माला देवी पत्नी स्व. हरिप्रसाद, निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
10–11 साल से साथ रह रहा था आरोपी, नशे में किया हमला
पुलिस के अनुसार आरोपी शीशपाल, निवासी इस्माइलपुर (हरियाणा), पिछले 10–11 वर्षों से मृतका के साथ उसी कमरे में रह रहा था। रविवार रात शराब के नशे में उसने माला देवी के सिर पर कांच की बोतल से वार किया, जिससे वह घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एफएसएल टीम ने की जांच, BNS की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने मामले में धारा 103(1) BNS के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटनास्थल की विस्तृत जांच एफएसएल टीम द्वारा की गई। मामले की जांच अब उप-निरीक्षक मोहिंद्र सिंह, प्रभारी पुलिस थाना शिलाई, द्वारा आगे बढ़ाई जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





