पांवटा साहिब में स्पेशल डिटेक्शन टीम ने गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में एक पिकअप से अफीम बरामद कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
नाहन
गुप्त सूचना पर NH रोड पर नाकाबंदी, पिकअप से अफीम बरामद
सिरमौर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम को सूचना मिली थी कि रमेश कुमार पुत्र खड़कु, निवासी कवाणु उत्तराखंड, पिकअप संख्या UK07CB-4851 में विकासनगर से पांवटा साहिब की ओर अफीम लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब के पास NH रोड पर पुलिस ने नाका लगाया और संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान रमेश के कब्जे से 58.35 ग्राम अफीम बरामद की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी गिरफ्तार, मामले में आगे की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी रमेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान सप्लाई चेन की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





