पांवटा में खनन माफिया के हौसले बुलंद, माइनिंग इंस्पेक्टर को किया अगवा

दो दिन पहले भी वनरक्षक पर किया था जानलेवा हमला

HNN / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। दो दिन पहले भी पांवटा में खनन करने में जुटे लोगों ने वनरक्षक पर जानलेवा हमला बोला था। वहीं देर रात फिर खनन माफिया ने पुलिस व खनन विभाग के कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं इन्होंने माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार को ही अगवा कर लिया।

माइनिंग इंस्पेक्टर बड़ी मुश्किल से इन माफिया के चंगुल से छूट कर वहां से भाग निकला। जानकारी के अनुसार खनन माफिया यमुना नदी के चोर रास्तों से खनन सामग्री से भरे ट्रक ले जा रहे थे। पुलिस व खनन विभाग को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उन्होंने खनन माफियाओं को बीच रास्ते में रोकने का प्रयास किया।

लेकिन खनन माफिया पुलिस व खनन विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट पर उतर आए। कुछ देर बाद खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर यमुना नदी को पार कर उत्तराखंड की तरफ भाग गए। वही , पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


by

Tags: