लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा/ तेज रफ्तार कार ने रौंदे 3, उपचार के दौरान युवक ने तोड़ा दम

SAPNA THAKUR | 19 अक्तूबर 2021 at 6:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ पांवटा

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही से 1 सप्ताह के भीतर ही 4 लोगों की जान जा चुकी है जिससे लोगों में भी दहशत का माहौल है। आलम यह है कि लोग अब सड़कों पर चलने से भी कतरा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को पांवटा साहिब में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है।

यहां तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे तीन मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। जिनमें से सैनवाला निवासी 26 वर्षीय युवक सलमान खान की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ दो अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका उपचार चल रहा है। जानकारी अनुसार नाहन से पांवटा साहिब की तरफ जा रही स्विफ्ट कार (CH01-AR0989) चालक देहरादून के रायपुर क्षेत्र के रहने वाले कृष्ण गोपाल गोसाई ने तीन राहगीरों को कुचल डाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दर्दनाक हादसे में तीनो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यहां सलमान की मौत हो गई जबकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो महिलाओं का उपचार चल रहा है। यह दोनों टोक्यो में किराए के मकान में रहती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें