Labor-contractor-arrested-f.jpg

पटाखा फैक्ट्री धमाके का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार

HNN / ऊना

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की पांचवीं बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को अवगत करवाया कि ऊना पटाखा फैक्‍ट्री विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने रोहित सूरी को मुंबई से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि ऊना विस्फोट मामले के बाद से एसआईटी मुख्य आरोपी की तलाश कर रही थी। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में 3 गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी है। बता दे कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना स्‍थल पर छह महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।

इसके अलावा बीस के करीब लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनमें कुछ ऊना जोनल अस्‍पताल व कुछ को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन किया गया था।


Posted

in

,

by

Tags: