राजकीय महाविद्यालय पझौता में अभिभावक–अध्यापक संघ (पीटीए) की आम सभा में सत्र 2025–26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। भारी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर सत्यपाल को चुना।
राजगढ़
अभिभावक–अध्यापक संघ की आम सभा में नई कार्यकारिणी का चुनाव
पझौता महाविद्यालय परिसर में आयोजित पीटीए की आम सभा में सत्र 2025–26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या डॉ. शिवानी शर्मा ने अभिभावकों का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद पिछले सत्र की कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग कर नई टीम चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई।
सत्यपाल अध्यक्ष, यशपाल उपाध्यक्ष, प्रो. विजेंद्र सिंह सचिव बने
चुनाव प्रक्रिया में सत्यपाल को सर्वसम्मति से पीटीए अध्यक्ष चुना गया। वहीं यशपाल उपाध्यक्ष, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह सचिव, पूनम देवी सह–सचिव तथा सुरेश कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा सुभाष ठाकुर, राजेश ठाकुर और अमर सिंह ठाकुर को सलाहकार चुना गया, जबकि अन्य अभिभावकों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राचार्या ने दी बधाई, भविष्य के लिए सहयोग का आह्वान
नई कार्यकारिणी के गठन के बाद प्राचार्या डॉ. शिवानी शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और संस्थान की भावी चुनौतियों को साझा करते हुए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में अभिभावकों की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्टाफ ने अभिभावकों से की अनौपचारिक चर्चा
महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुभाष अत्री ने स्थानीय स्तर पर अभिभावकों व निवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में जलपान के दौरान स्टाफ और अभिभावकों ने अनौपचारिक रूप से संवाद स्थापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





