जमटा मां दुर्गा मंदिर मेला के पावन मौके पर विधायक सोलंकी का हुआ भव्य स्वागत
HNN/नाहन
नाहन की जमटा पंचायत में आयोजित हुए दो दिवसीय मां दुर्गा देवी मंदिर मेला बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया। दुर्गा मंदिर मेला कमेटी के द्वारा आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत करी। विधायक का मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला कमेटी सहित स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बड़ी बात तो यह है कि इस स्वागत में धारटी और सेंनधार के लोगों में विशेष उत्साह था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसकी बड़ी वजह यह थी कि यह पहला मौका था कि इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अजय सोलंकी को विधायक बना देख लोगों में अपनापन झलक रहा था। वहीं अजय सोलंकी ने भी सीधे मंच पर न जाकर पवेलियन में बैठे हजारों लोगों के बीच जाकर उनके स्वागत का अभिनंदन किया। यही नहीं छोटे बच्चों के गले में खुद हार डालकर उनके प्रति भी अपना स्नेह व्यक्त किया । जबकि पवेलियन में पहुंचने से पहले विधायक अजय सोलंकी ने मां दुर्गा के मंदिर में जाकर माथा टेका।

मेला कमेटी के तमाम सदस्य व पदाधिकारी गाजेबाजों के साथ विधायक और उनके समर्थकों को मंच तक लेकर आए। विधायक ने मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की तमाम जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे जीत कर विधानसभा तक पहुंचाया है मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरूं। उन्होंने कहा इस पूरे क्षेत्र का हर तरह से विकास संभव हो सके युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो या फिर हर युवा स्वरोजगार के तहत दूसरों को रोजगार देने वाला बने इन सब को लेकर मेरे प्रयास लगातार बने रहेंगे।

अजय सोलंकी ने कहा कि बहुत जल्द नौणी में शी- हाट को शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें स्थानीय महिलाओं को यहां के पारंपरिक व्यंजनों और उत्पादों को विपणन व्यवस्था के साथ जोड़कर रोजगार भी मिलेगा और साथ ही स्थानीय व्यंजनों और संस्कारों के साथ हमारी परंपराएं और संस्कृति आने वाली पीढियां का मार्गदर्शन करती रहेगी। विधायक अजय सोलंकी ने घोषणा करते हुए कहा कि यहां स्कूल के बच्चों के द्वारा कबड्डी के लिए सिंथेटिक मैट की डिमांड की गई है जिसे अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।

अजय सोलंकी ने स्कूल के कमरों के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपए देने की भी घोषणा करी। विधायक ने लोगों को मां दुर्गा अष्टमी की बधाई देते हुए मंदिर की कैनोपी के लिए शेष कार्य हेतु 5 लाख रुपए जल्द से जल्द जारी करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कृषि विभाग के जमटा स्थित जर्जर हालत कार्यालय का जीर्णोद्धार करने के लिए 11 लाख के बजट की योजना की स्वीकृति की बात भी की। उन्होंने कहा कि इस कृषि कार्यालय के जल्द बनाकर तैयार होने के बाद स्थानीय किसानों को भी खेती के औजार, खाद और अन्य तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

इसके अलावा विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का और यहां के लोगों की समस्याओं का हर तरह से मैं समाधान कर पाऊं इसको लेकर हर व्यक्ति के सहयोग की अपेक्षाएं भी करता हूं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी कार्य अथवा विचारधारा की आलोचना करना मेरा मकसद नहीं है बल्कि मैं अपने लोगों के लिए अधिक से अधिक काम आ सकूं इसको लेकर मेरे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे। बता दें कि यह मेला इस बार 1 दिन की जगह दो दिवसीय किया गया है। यह मिला 1975 से लगातार मनाया जा रहा है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पुंडीर और दुर्गा युवा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र मोहिल ने बताया कि इस मेले की शुरुआत मां दुर्गा के पावन चरणों से लोक निर्माण विभाग में उसे दौरान जूनियर इंजीनियर रहे राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा शुरुआत की गई थी। धीरे-धीरे मेला कमेटी के गठन के बाद इस मेले का स्वरूप आज भव्य रूप धारण कर चुका है। हर वर्ष अष्टमी पर आयोजित होने वाले पावन मेल पर 100 से भी अधिक गांव के हजारों लोग मंदिर में माथा टेक में आते हैं और मेले में जमकर खरीदारी भी करते हैं।

वहीं मेला कमेटी के द्वारा इसे गैर राजनीतिक रूप से मनाते हुए यहां की संस्कृति और रिवाजों को विशेष महत्व दिया जाता है। मेला कमेटी के द्वारा युवाओं को नशा आदि से दूर रखने के प्रयासों के तहत खेलों की तरफ उनका ध्यान बढ़ाया जाता है। मेला कमेटी हर वर्ष विशेष रूप से कबड्डी और कुश्ती का आयोजन तो करवाती ही है साथ ही रात्रि को कल्चर नाइट का भी आयोजन किया जाता है। इस बार कलर नाइट के लिए स्पेशल तौर पर सिरमौर के लोक गायक किरनेश पुंडीर और लोग संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल को बुलाया गया है।

बड़ी बात तो यह है कि मेला कमेटी इसे बगैर किसी सरकारी एड के आपसी सहयोग से मेले का आयोजन करवाती है। मेला कमेटी का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ हमारी विरासतें आने वाली पीढियां के लिए उनका मार्गदर्शन करती रहे ऐसे उनके प्रयास रहते हैं। इस मौके पर मां दुर्गा मेला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पुंडीर, सचिव राजेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष जगमोहन, दुर्गा युवा मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र मोहिल, मानसिंह, जयप्रकाश, रीना देवी, मंजू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहीं मंच का संचालन गोपाल सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह आदि के द्वारा किया गया। सेवा कार्य संयोजन में अमित के द्वारा किए गए कार्यों की मेला कमेटी के द्वारा जमकर प्रशंसा भी की गई। वहीं विजेता कबड्डी तथा कुश्ती की टीमों को विधायक अजय सोलंकी के द्वारा सम्मानित भी किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





