नाहन।
58वीं राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में शानदार ढंग से आरंभ हो गई। चार दिवसीय यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता प्रदेश फुटबाल संघ द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के 12 जिलों से टीमें भाग ले रही हैं।
इस टूर्नामेंट का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि यहीं से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संतोष ट्राफी के लिए राज्य की टीम का चयन किया जाएगा।चार दिवसीय टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ आज कांग्रेस के पूर्व राज्य प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मौके पर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव एवं जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दीपक शर्मा भी मौजूद रहे।रूपेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि फुटबॉल नाहन की पहचान रही है और इस शहर ने देश को अनेक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंटों के आयोजन से नाहन में एक बार फिर फुटबॉल लोकप्रिय होगा और खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सिरमौर जिले के खेल प्रेम और खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए हाल ही में जिला की बेटियों द्वारा वर्ल्ड कबड्डी में नाम रोशन करने का भी जिक्र किया।
ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रोजगार दिया जा रहा है और विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ईनाम राशि भी बढ़ाई गई है।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव व जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी 12 जिलों की टीमों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि आपके जुनून और समर्पण का प्रदर्शन करने का मंच है। नाहन का यह ऐतिहासिक मैदान आपको राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का पहला कदम है।
उन्होंने कहा कि आप सभी निडर होकर खेलें, खेल भावना बनाए रखें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें। हमें पूरा विश्वास है कि आप में से कई खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी के लिए चयनित होकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





