सिरमौर पुलिस द्वारा जिले में नशा उन्मूलन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब पुलिस 18 नवंबर को नाहन में एक विशेष नशा जागरूकता अभियान का आयोजन करने जा रही है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हो सकेंगे।
नाहन
18 नवंबर को चौगान ग्राउंड में होगा कार्यक्रम
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यक्रम 18 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे नाहन के चौगान ग्राउंड में आयोजित होगा। पुलिस प्रशासन ने यह आयोजन युवा और आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रखा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक अजय सोलंकी होंगे मुख्य अतिथि
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान नशा रोकथाम को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिए जाएंगे।
“हार्मोनी ऑफ पाइन्स” देगी विशेष प्रस्तुति
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस की लोकप्रिय बैंड टीम ‘हार्मोनी ऑफ पाइन्स’ विशेष प्रस्तुति देगी। यह संगीत प्रदर्शन नशा विरोधी संदेशों को लोगों तक सरल और प्रभावी तरीके से पहुंचाने का माध्यम होगा।
जिला पुलिस ने लोगों से की सहभागिता की अपील
सिरमौर पुलिस ने नाहन शहर तथा जिले के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस नशा निरोधक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नशे के खिलाफ अभियान को मजबूती दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





