लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में नेपाली समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया हरितालिका तीज का पावन त्यौहार

Ankita | 18 सितंबर 2023 at 10:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सुहागिन महिलाओं ने भजनों और नेपाली गीतों पर किया पारंपरिक नृत्य

HNN/ नाहन

नाहन में नेपाली समुदाय के लोगों ने सोमवार को हरितालिका तीज का पावन त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नेपाली समुदाय के लोग अपने परिजनों सहित शामिल हुए। कार्यक्रम में 16 श्रृंगार कर सज संवरी सुहागिन महिलाओं ने भजनों और नेपाली गीतों पर पारंपरिक नृत्य किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इससे पूर्व महिलाओं ने सुबह-सवेरे ही शहर के मंदिरों में जाकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना की। इसके बाद अपने पति की लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामनाओं को लेकर महिलाओं ने पूरा दिन बिना जल ग्रहण किए उपवास रखा। इसके बाद हुए कार्यक्रम का शुभारंभ नेपाली समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के माथे पर कुमकुम का टीका लगाकर किया।

शिवा जोशी ने बताया कि भारत में मनाए जाने वाले करवाचौथ त्यौहार की तर्ज पर ही नेपाल में हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए और कुंवारी कन्याएं मनचाहा पति मिलने की कामनाओं को लेकर हरितालिका तीज का व्रत रखती है।

करवाचौथ व्रत की तरह ही रात को चंद्रमा को अग्र देने के बाद उपवास खोला जाता है। गौर हो कि पिछले कई दशकों से मेहनत मजदूरी करने नाहन आने वाले नेपाली लोग ईमानदारी की वजह से शहर में अपनी एक अलग पहचान रखते है। इस मौके पर कल्पना जोशी, बालाराम, पार्वती, कुसमा जोशी, पवित्रा आदि दर्जनों नेपाली समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]