नाहन में डीसी और एसपी ने तय समय के बाद खुली दुकानों को करवाया बंद

HNN/ नाहन

जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम व पुलिस अधीक्षक ओमापती जमवाल ने आज सांय नाहन बाज़ार में 6:30 बजे के बाद खुली दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। डीसी ने कहा कि अगर 6:30 बजे के बाद कोई भी अपनी दुकान खुली रखता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करने का आग्रह किया।

ग़ौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला में गैर-जरूरी वस्तुओं से संबंधित बाजार की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से सांय 6:30 तक तय किया है, जिसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए आज उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ बाज़ार में तय समय के बाद तक खुली दुकानों को ख़ुद बंद करवाया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।


Posted

in

,

by

Tags: