लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में किसान सभा ने फूंकी केंद्र सरकार के बजट के प्रतियां

Published ByAnkita Date Jul 30, 2024

केंद्र सरकार के बजट को बताया किसान विरोधी

HNN/नाहन 

जिला मुख्यालय नाहन में किसान सभा ने केंद्र सरकार के बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। किसान सभा के राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने चुनाव के समय किए गए वायदों को भुला दिया है और किसानों को बजट में दरकिनार किया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आम लोगों के हित में नहीं है। किसानों, बागवानों और मजदूरों के लिए कोई खास योजनाएं नहीं लाई गई हैं। किसानों की समस्याओं और मांगों को बजट में नहीं सुना गया और सभी मांगों को दरकिनार किया गया है।

इस दौरान किसान सभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया और बजट की प्रतियां जलाकर विरोध जताया। राजेंद्र ठाकुर कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहे हैं, लेकिन बजट में उनकी अनदेखी की गई है।

राजेंद्र ने कहा कि किसान सभा केंद्र सरकार से मांग करती है कि किसानों की समस्याओं और मांगों को बजट में शामिल किया जाए और उनके हितों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान सभा आंदोलन तेज करेगी।

Join Whatsapp Group +91 6230473841