NSUI workers took out candle march in Nahan, paid tribute to Ankita, to hang the killer and...

नाहन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल अंकिता को दी श्रद्धाजंलि, हत्यारे को फांसी देने और…

HNN / नाहन

उत्तराखंड में अंकिता के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिला मुख्यालय नाहन में कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिला एनएसयूआई महासचिव अंकुर चौहान ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड में एक निजी होटल जिसका मालिक भाजपा के पूर्व विधायक है, उसके बेटे द्वारा जो अंकिता के साथ दुष्कर्म करके उसे मौत के घाट उतारा वह बहुत ही शर्मनाक विषय है।

भाजपा सरकार की श्रेय में यह घिनौना कार्य किया गया है। जिसमे सबूतों को मिटाने का भी कार्य किया जा रहा है। एक आम परिवार से तालुख रखने वाली लड़की जो सैकड़ों किलोमीटर दूर शहर में नौकरी करने निकली, उसके साथ जिस तरह की यह घटना घटी है वो महिलाओं के प्रति सरकार की सुरक्षा के प्रति भी सवाल खड़ा करता है। देश मे कानून व्यवस्था खराब होने के चलते ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा यदि अंकिता के परिवार को न्याय नही दिया गया तथा दोषियों को शीघ्र फांसी पर नही चढ़ाया जाता तो सरकार व प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता जिला महासचिव अंकुर चौहान, पूर्व अध्यक्ष धनबीर सिंह, जिला प्रवक्ता अतुल चौहान, नाहन इकाई अध्यक्ष मनदीप, सचिन, नितीश, ऋतिक,आदित्य, ठाकुर चेतन चौहान, पीयूष चौहान, रजनीश, कशिश, विराट, निशांत,नीरज, राहुल,रोहित, प्रियांशु, दीपक, हिमांशु, शानु, हनी, मनोज, आदित्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: