गलियों की अधिकतर सड़कों में गड्ढों की भरमार , नगर परिषद गड्ढे भरने में नाकामयाब
HNN/ नाहन
नाहन नगर परिषद की सड़कों, की हालत बद से बदतरनाहन नगर परिषद शहर की सड़कों की दशा सुधारने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। नगर परिषद के अंतर्गत अधिकतर गलियों के संपर्क मार्गो पर गड्ढों की भरमार है।सड़कों और गलियों के गड्ढे दुर्घटनाओं का पर्याय बन गए हैं। नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रेखा तोमर के घर के सामने से गुजरने वाला फ़ाउंड्री मार्ग बद से भी बदतर हालत से गुजर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस गली की सड़क पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके नाहन नगर परिषद इस सड़क को ठीक कर पाने। में नाकामयाब साबित हो रही है।यही नहीं संस्कृत कॉलेज हरिपुर मोहल्ला मेडिकल कॉलेज से पीछे वाला रोड सहित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के अधिकतर संपर्क सड़कें भी टूटी फूटी और गड्ढों से भरपूर हैं।नगर परिषद के पूर्व मनोनीत पार्षद रहे विशाल तोमर ने बताया कि उनके द्वारा फाउंड्री संपर्क मार्ग की हालत को लेकर नगर परिषद को कई बार अवगत कराया गया है मगर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
विशाल तोमर सड़क सुरक्षा क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि गलियों में कहीं पर भी सुरक्षा को लेकर साइन बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारणअक्सर दुर्घटना की अंदेश बना रहता है। विशाल तोमर ने नगर परिषद से अपील करते हुए कहा कि नया बाज़ार स्थित फ़ाउंड्री की गली वाली सड़क के गड्ढों को जल्द-से-जल्द भरकर आम नागरिकों को राहत पहुंचाई जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





