HNN / नाहन
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से गत दिन चौगान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्थानों से लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की कोर्स समन्वयक रूचि काटिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से
लड़कियों में 13 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 50 मीटर वाॅक में रा.व.मा.पा. सुरला की निहारिका प्रथम, रा.प्रा.पा. कन्या नाहन की अवंतिका द्वितीय तथा आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की पायल तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 100 मीटर रेस में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन की पायल, रा.प्रा.पा. कन्या नाहन की अवंतिका तथा रा.व.मा.पा. सुरला की निहारिका क्रमशःप्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों के 18-35 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में शोभना प्रथम स्थान पर रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ओपन लाॅंग जंप में रा व.मा.पा. त्रिलोकपुर की सुबी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा शोभना तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों में 13 से 17 आयु वर्ग के बोची बाॅल प्रतियोगिता में आस्था स्कूल की अवंतिका,सुभी और निहारिका की टीम प्रथम, आस्था स्कूल की पायल, चांदनी और लक्ष्मी की टीम दूसरे स्थान पर रही। लड़को के 13 से 17 आयु वर्ग के 100 मीटर वाॅक में आस्था स्पेशल स्कूल के शोयब प्रथम, रा.छात्र व.मा.पा. नाहन के कमल द्वितीय तथा रा. छात्र व.मा.पा. नाहन के अक्षित तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर रेस में रा. छात्र व.मा.पा. नाहन के संदीप प्रथम और इसी स्कूल के आदित्य द्वितीय तथा आस्था स्कूल के शोयब तीसरे स्थान पर रहे। 18 से 35 आयु वर्ग के 100 मीटर रेस में पैरा स्पोर्टस के महेश ने पहला, आस्था स्कूल नाहन के हेम चंद ने दूसरा तथा पैरा स्पोर्टस के अबिद अली ने तीसरा स्थान हासिल किया। 18-35 आयु वर्ग में 200 मीटर रेस में पैरा स्पोर्टस के महेश ने पहला, पैरा स्पोर्टस के ही आबिद अली ने दूसरा तथा आस्था स्कूल नाहन के हेमचंद ने तीसरा स्थान हासिल किया।
13-17 आयु वर्ग के बोची बाॅल प्रतियोगिता में आस्था स्कूल नाहन की वीरा, शोयब, राहुल तथा राम की टीम को प्रथम स्थान हासिल हुआ जबकि राजकीय छात्रवरिश्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के अक्षित, कमल, पंकज और आदित्य की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





