नाहन उपमंडल के जैतक गांव में 62 वर्षीय महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि महिला कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं।
नाहन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
टेलीफोन पर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जैतक गांव पहुंची और मौके का निरीक्षण कर प्रारंभिक जांच शुरू की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
परिजनों ने फाउल प्ले से इनकार किया
परिजनों ने पुलिस को बताया कि लाजवंती देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थीं और किसी भी व्यक्ति पर उन्हें संदेह नहीं है।
पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में पूरा हुआ
मृतका का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में परिजनों की मौजूदगी में करवाया गया। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि के लिए सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





