नाहन के एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर और नैनाटिक्कर के जितेंद्र बने डीएसपी

HNN/ नाहन

प्रदेश सरकार ने सोमवार को निरीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को डीएसपी के रैंक पर पदोन्नति की सौगात दी है। इसमें नाहन सदर थाना के प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर भी डीएसपी के रैंक पर प्रमोट हुए हैं।

मूलतः मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले मानवेंद्र ने ऑनलाइन फ्रॉड व 420 के मुकदमों को क्रैक करने में खासी महारत की है। करीब तीन साल से नाहन सदर थाना में तैनात मानवेंद्र ठाकुर ने पुलिस विभाग में 2008 में बतौर सब इंस्पेक्टर कैरियर शुरू किया था।

वहीं, सराहां उपमंडल की नैनाटिक्कर पंचायत के मोहाणा गांव के रहने वाले जितेंद्र कंवर को भी प्रमोशन मिली है। 1983 में सिपाही के पद से कैरियर शुरू करने वाले डीएसपी जितेंद्र ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। मौजूदा में छठी आईआरबी बटालियन में तैनाती है। लेकिन कंडा जेल में डिप्लोयमेंट है।


Posted

in

,

by

Tags: