नहीं थम रहा मोबाइल स्नेचिंग का सिलसिला

कंपनी में कार्यरत युवक का बाइक सवारों ने छीना मोबाइल

HNN / बद्दी

जिला पुलिस की सख्ती और मोबाइल स्नेचरों की धरपकड़ के बावजूद भी बद्दी में मोबाइल स्नेचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। उद्योग में कार्यरत एक युवक का बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रमन कुमार पुत्र बलदेव कुमार निवासी गांव रोड़ डिब्बर, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने बताया कि वह फोर एम प्रोटेक्टर उद्योग काठा में कार्यरत है।

शाम को करीबन 7 बजे वह डयूटी के बाद कमरे पर जा रहा था। तभी ज्यूपिटर कंपनी के समीप स्पलेंडर बाईक नंबर एचपी-12जी-4421 पर तीन लडक़े सवार होकर आए और इसका फोन छीन लिया। सैमसंग गलैसी का मोबाइल था जिसकी कीमत 13 हजार रूपये थी। बाईक पर एक छोटा लडक़ा भी सवार था और एक नेपाली समुदाय का युवक भी था जिसने हुड पहन रखा था।

उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर छीनाझपटी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बीते एक सप्ताह में मोबाइल स्नेचिंग के संलिप्त 6 युवकों को पकड़ा है जिनको रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। इस मामले में भी जल्द पुलिस आरोपियों को धर दबोचेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पैदल चलते समय सावधानी से मोबाइल का प्रयोग करें।