नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 15 नए मामले

HNN/ सोलन

जिला में कोविड-19 के बीच डेंगू के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। डेंगू का लगातार बढ़ता प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ लगातार सामने आ रहे डेंगू के मामलों के चलते लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को एहतियात बरतने की अपील कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिस भी मरीज में डेंगू जैसे लक्षण नजर आते हैं उनकी तुरंत जांच करवाने की सलाह दी है। बता दें कि बद्दी अस्पताल में आए दिन डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। नगर परिषद बद्दी और नालागढ़ के वार्डों में कई बार फॉगिंग की गई है, लेकिन अभी तक डेंगू से राहत नहीं मिली है।

यहां डेंगू के 15 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। उधर, बीएमओ डॉ. अजय पाठक ने कहा कि डेंगू के सामान्य लक्षण जैसे सर दर्द, जोड़ों में मांसपेशियों में और शरीर में दर्द होना, तेज़ बुखार व चिडचिडा़पन होना है। अगर यह लक्षण दिखाई देते है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं।


Posted

in

,

by

Tags: