HNN/ सोलन
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि क्षेत्रों में डेंगू का आंकड़ा हजार के पार पहुंच चुका है जिससे लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। डेंगू से पीड़ित मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं डेंगू के साथ-साथ वायरल फीवर भी कहर ढा रहा है और अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई है।
बता दें, अब तक कुल 1048 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 649 नालागढ़ व बद्दी में 399 केस दर्ज हो चुके हैं। इतना ही नहीं बद्दी में मंगलवार को भी 8 नए मरीज़ मिले है। बीएमओ नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि डेंगू के मरीज सामने आ रहे है हालाँकि इनकी संख्या अब पहले से कम है। उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





