नाहन।
ज़िला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस थाना सदर नाहन को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से देसी शराब की बोतलें ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना सदर नाहन की टीम दिनांक 02-12-2025 मंगलवार को बिल्लीवाला रोड पर गश्त कर रही थी। बिल्लीवाला रोड़ मोड़ पर एक पगडण्डी रास्ते से आ रहे एक व्यक्ति ने अपने कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा उठाया हुआ था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस पार्टी को देखकर यह व्यक्ति डर कर पीछे मुड़ने लगा, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और शक के आधार पर उसे रोका गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम काबल कुमार, निवासी ओलीवाला कोटडी, नाहन बताया।
तलाशी लेने पर उसके कट्टे के अंदर से देसी शराब संतरा नंबर 1 की कुल 12 कांच वाली बोतलें बरामद हुईं, जिस पर ‘ ओनली सेल फॉर हिमाचल प्रदेश’ अंकित था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच जारी है।एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने अवैध शराब की इस धरपकड़ की जानकारी की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





