लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नगर परिषद मनाली की पार्किंग में पड़ा हुआ मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

Published ByAnkita Date Mar 19, 2024

HNN/ मनाली

नगर परिषद मनाली की पार्किंग में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हालाँकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश की टांडा तहसील जिला रामपुर के नरेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक लंबे समय से पार्किंग में रह रहा था। वह मनाली में कबाड़ एकत्रित करने का काम करता था। जब लोगों ने उसका शव वहां पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कबजे में लेकर मामले की जांच शुरू की। डीएसपी केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841