Foundation day of ex-servicemen organization Paonta and Shillai area celebrated with pomp

धूमधाम से मनाया गया भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा व शिलाई क्षेत्र का स्थापना दिवस

HNN / पांवटा साहिब

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, बतौर सम्मानित अतिथि बी एस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व शरद कुमार, निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर के अलावा मीडिया के सदस्यों ने शिरकत की।

पूरे क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सैनिक परिवार सहित उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को सम्मानित किया गया। संगठन के सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू ने संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा भविष्य के कार्य की रूपरेखा पर वक्तव्य पेश किया तदोपरांत वीरनारियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान किया। उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से उनके चहेतों द्वारा दिए गए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

इस दौरान शिवकुमार ने सैनिक परिवार और समाज सेवा के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि अरुण गोयल ने संगठन की लग्न और मेहनत की जमकर तारीफ की। साथ में संगठन के लिए 1 लाख रुपये की अनुदान राशि घोषित की। इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से मुख्य रूप से संगठन की कौर कमेटी से संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, करनैल सिंह, हरदेश बत्रा, जीवन सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत, दिनेश कुमार व सुखविंदर तथा सभी पूर्व सैनिक परिवार एवं वीरनारियां और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: