HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में 2 दिन बर्फबारी का दौर जारी रहने के बाद मंगलवार को धूप खिली। धूप खिलने के साथ ही बर्फ से लकदक हिमाचल प्रदेश की चोटियां चांदी की तरह चमक उठी है। वही इन हसीन वादियों को निहारने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक इन दिनों प्रदेश के तमाम पर्यटकों का रुख कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार और सोमवार को लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली, शिमला, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा और सिरमौर की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। ऐसे में प्रदेश की तमाम ऊंची चोटिया बर्फ से इन दिनों पूरी तरह से लकदक है। अटल टनल में लगभग 4 फीट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जबकि मनाली के पर्यटन स्थल सोलंग वैली में 3 फीट बर्फ दर्ज की गई है। बर्फबारी का होना मनाली के पर्यटन कारोबार के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। उधर, बॉलीवुड के नामचीन सितारे जल्दी ही मनाली का रुख करेंगे और मनाली की हसीन वादियों में एक्शन कैमरा की आवाज सुनाई देगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group