लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला साइबर पुलिस ने राजस्थान से पकड़े दो ठग, ऑनलाइन ट्रेडिंग में कांगड़ा के दो लोगों से 95 लाख की ठगी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला साइबर पुलिस ने ऑनलाइन निवेश ट्रेडिंग के नाम पर हुई दो बड़ी ठगी के मामलों में राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कांगड़ा जिले के दो लोगों से कुल 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।

धर्मशाला

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी
पुलिस के अनुसार, पहले मामले में नगरोटा सूरियां के एक निवेशक से 71 लाख 62 हजार रुपये की ठगी की गई थी। दूसरा मामला पालमपुर क्षेत्र का है, जहां 23 लाख रुपये का फर्जी निवेश दिखाकर ठगी की गई। दोनों मामलों में आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से निवेश का झांसा दिया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजस्थान से दबोचे गए साइबर अपराधी
साइबर थाना धर्मशाला की टीम ने राजस्थान से दो प्रमुख साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पहला आरोपी मनोज कुमार गुर्जर (निवासी सालोड़ा इंडस्ट्रियल एरिया, गंगापुर, राजस्थान) को सवाई माधोपुर से पकड़ा गया। दूसरा आरोपी चंद्र मोहन शर्मा (निवासी वार्ड नंबर छह, विजय नगर, मिरजापुर, गंगानगर, राजस्थान) जयपुर के बिंदाइका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सवा दो लाख की राशि बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों मामलों से कुल दो लाख आठ हजार रुपये की राशि बरामद की है। साइबर थाना धर्मशाला के निरीक्षक कमलेश कुमार, अमित कटोच, विशाल पटियाल और अनिश कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की।

एएसपी प्रवीण धीमान ने दी जानकारी
एएसपी साइबर पुलिस थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है ताकि निवेशकों को ऐसे गिरोहों से बचाया जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]