धर्मशाला में आयोजित 40वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 जिलों से करीब 450 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
धर्मशाला
उपायुक्त ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला के लिए यह गर्व का विषय है कि उसे इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को निखारता है बल्कि बच्चों को प्रदेश की विविध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिचित कराता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम
बैरवा ने कहा कि केवल शैक्षणिक शिक्षा पर्याप्त नहीं है, बल्कि खेल गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। ऐसे आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर नई प्रतिभाओं की पहचान करने में सहायक होते हैं और भविष्य के खिलाड़ियों को दिशा प्रदान करते हैं।
चार दिन चलेगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता 4 से 7 नवंबर तक चार दिनों तक चलेगी। पहले दो दिन लड़कों की स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जबकि अगले दो दिन लड़कियों की स्पर्धाएं होंगी। इनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4×400 मीटर रिले, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जंप, लांग जंप और कुरैश जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
खेल भावना और एकता का संदेश
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें खेल भावना, एकता और अनुशासन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, सभी जिलों के एडीपीईओ और जिला खेल प्रभारी मौजूद रहे।
Alternative Titles (Hindi):
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





