धरना प्रदर्शन करने और सड़क मार्ग बंद करने पर कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते रोज़ विधानसभा सत्र के सांतवे दिन काफी हंगामा हुआ। इस दौरान पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर काफी संख्या में कर्मचारी वहां पहुंच गए, जिनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने जहाँ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया वहीँ, उन पर पानी की बौछारें तक कर डाली।

इसी बीच अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ, धरना प्रदर्शन करने और सड़क मार्ग बंद करने को लेकर पुलिस ने एनपीएस कर्मचारियों के खिलाफ बालूगंज थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 149, 341, 253, 332 और सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने पर एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरव वैध, श्याम लाल गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल को काफी चोटें आई हैं। सरकारी गाड़ियों को भी काफी नुक्सान पहुंचा है।


Posted

in

,

by

Tags: