HNN/ कुल्लू
प्रदेश के जिला कुल्लू में दो मंजिला मकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। हालांकि, घर में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है।
मामला आनी विकास खंड की रोपा पंचायत के थाच गांव का है। यहां थाच निवासी दो भाइयों जगदीश कुमार और श्याम सिंह पुत्र ताबे राम के चार कमरों के दो मंजिला मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। घर में धुआं उठता देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक गौशाला और स्टोर रूम आग की भेंट चढ़ गया। उधर, एसडीएम आनी कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि पीड़ित परिवार को कितना नुक्सान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है और आकलन के बाद ही फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group