Information about government schemes given to the people through the song 'Dekha Sarkar Da Kamal Ho Vikas'

‘देखा सरकारा दा कमाल हो विकास’ गीत के माध्यम से लोगो को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

HNN / नाहन

सिरमौर जिला में ‘देखा सरकारा दा कमाल हो विकास’ गीत के माध्यम से सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने व उनका लाभ उठाने के लिए विशेष प्रचार अभियान के दूसरे दिन भी जारी रहा।

इस अभियान के तहत शिलाई विकास खण्ड के अंतर्गत ग्रांम पंचायत अजरोली, विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत सुरला व देवका पुडला, विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत रामपुर-भारापुर व धौलाकुआं और पच्छाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सराहां में फोक मीडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित लोगो को जनमंच, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना व हिमकेयर योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

कलाकारो ने नाटक प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट में सामजिक सुरक्षा पेंशन के बढाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर मिड डे- मील वर्कर के मानदेय में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षो के लिए बनाया जायेगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा। इस दौरान लोगों का स्थानीय लोकगीतों व नृत्य से भरपूर मनोरंजन किया जायेगा।

ग्राम पंचायत सुरला के उप प्रधान बलिन्दर सिंह, सचिव पूजा बसंल, पंचायत देवका पुडला प्रधान नरेश चंद, वार्ड सदस्य जगदीप, ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर प्रधान ज्ञान चौधरी, वार्ड सदस्य कमलेश, ग्राम पंचायत धौलाकुआ प्रधान शिवानी चौधरी, सचिव ममता ठाकुर व वार्ड सदस्य अनिल कुमार तथा ग्राम पंचायत सराहां प्रधान सुरती चौहान, राजेंद्र शर्मा सत्येश्वर शर्मा सहित स्थानीय लोग उपास्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: