दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इतने मई से होंगे प्रैक्टिकल

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीसीए के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इतना ही नही हाल में बीसीए अंतिम वर्ष की खत्म हुई लिखित परीक्षा के बाद इनके नौ मई से प्रैक्टिकल शुरू होंगे। दस मई को प्रोजेक्ट जमा करवाने होंगे। प्रैक्टिकल सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक होंगे।

वही , दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 मई से विवि से संबद्ध निजी और सरकारी संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में तय शेड्यूल के अनुसार होंगी। बीसीए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी।

पहली परीक्षा 11 मई को कोर्स कोड बीसीए 0201 गणित, 12 मई फोर्थ सेमेस्टर पर्सनल मैनेजमेंट, 13 मई द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी, 14 मई फोर्थ सेमेस्टर सिस्टम एनिलाइज एंड डिजाइन, 17 मई द्वितीय सेमेस्टर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, 18 मई फोर्थ सेमेस्टर अंकाउंटिंग, 19 को द्वितीय सेमेस्टर डाटा स्टक्चरस, 20 मई को फोर्थ सेमेस्टर इंटरनेट टेक्नालॉजी एंड वेबपेज डिजाइन, 21 मई द्वितीय सेमेस्टर डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, 23 फोर्थ सेमेस्टर प्रोग्रामिंग इन विजुअल बैसिस की परीक्षा होगी।


Posted

in

,

by

Tags: