HNN/सोलन
सोलन में दुर्गा नवमी के अवसर पर रोटरी रॉयल सोलन ने क्षेत्रीय अस्पताल में जन्मी बेटियों को बेबी किट और 1100 रुपये दिए। इस मौके पर मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉक्टर संदीप जैन और रोटरी के प्रधान कमल अटवाल मौजूद रहे।
रोटरी के प्रधान कमल अटवाल ने कहा कि बेटियों को बोझ समझने की परंपरागत सोच में बदलाव आया है, जो समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने आह्वान किया कि बेटियों को पैदा होने का अवसर दें, उन्हें पढ़ाओ-लिखाओ और शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाओ।
रोटरी रॉयल सोलन के प्रोजेक्ट चेयरमैन देशमित्र ने कहा कि बेटी समाज पर बोझ नहीं, बल्कि अनमोल हीरा होती है। आज समाज में लड़कियों का प्रतिशत कम होता जा रहा है, इसलिए हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में हिस्सा लेने वाले समाज के लोगों को भी सम्मानित करेंगे।