दुकानों पर खाद्य सामग्री के सैंपल लेने पर व्यापारियों ने किया हंगामा, कहा..

HNN / ऊना

त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बाजारों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। क्योंकि ज्यादातर त्योहार सीजन में ही कुछ दुकानदार चंद पैसों के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में विभागीय टीम ने बाजारों का निरीक्षण कर दुकानों में बन रही खाद्य सामग्री के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं जिला ऊना में शनिवार को जब विभागीय टीम बाजार में सैंपल लेने पहुंची तो व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया।

इतना ही नहीं व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। व्यापारियों का कहना है कि कोविड-19 के बाद बड़ी मुश्किल से बाजारों में थोड़ी बहुत रौनक बढ़ी है। ऐसे में संबंधित विभाग को मामले में थोड़ी राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी सैंपल भरने का कोई विरोध नहीं करते हैं लेकिन सैंपल त्योहारी सीजन के बाद भी लिए जा सकते हैं।

उधर विभागीय टीम का कहना है कि उन्होंने 10 सैंपल भरने का लक्ष्य रखा था लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें 5 सैंपल लेकर ही वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में बने खाद्य सामग्री के सैंपल नहीं दे रहे हैं।


Posted

in

,

by

Tags: