HNN/कांगड़ा
जोनल अस्पताल मंडी की सरकारी लैब में लंबे समय से थायराइड, एंटीबॉडी और गठिया रोग से संबंधित टेस्टों की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। एंटी सीसीपी टेस्ट यानी की सुविधा न होने से मरीजों को निजी लैब और निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं।
गठिया और थायराइड से ग्रसित रोजाना कई मरीज अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन इन रोेगों से संबंधित टेस्ट की सुविधा अस्पताल में नहीं मिल रही है। इसके चलते ये मरीज क्रस्ना लैब में टेस्ट करवाते हैं। यहां कुछ औपचारिकताओं के बाद मरीजों को थायराइड टेस्ट सुविधा मिल रही है लेकिन उसकी रिपोर्ट के लिए मरीजों को 3-4 दिन का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि टेस्ट जांच के लिए कंपनी की ओर से सैंपल को किसी दूसरी लैब में भेजा जाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एमएस डॉ. धर्म सिंह वर्मा का कहना है कि थायराइड मशीन को दुरुस्त करवाने के लिए संबंधित कंपनी को कई बार पत्राचार किया है। कंपनी की ओर से भेजे इंजीनियर मशीन को दुरुस्त करने के लिए लाखों का बजट बता रहे हैं। थायराइड व एंटी सीसीपी टेस्ट को लेकर विभागीय पत्राचार चल रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group