Action-on-illegal-tents-set.jpg

त्रियुंड में अवैध रूप से टेंट लगाने वालों पर कार्यवाही, 16 टेंट सीज…

HNN/ काँगड़ा

प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड में नियमों को दरकिनार कर प्रतिबंधित स्थानों पर टेंट लगाने वाले ऑपरेटर पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान विभाग के द्वारा 16 टेंट सीज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है। बता दें कि त्रियुंड धर्मशाला का मुकुट है, धौलाधार के पहाड़ों की गोद में स्थित है।

इसके एक तरफ से धौलाधार के पहाड़ और दूसरी तरफ कांगड़ा घाटी नजर आती है। त्रियुंड एक बहुत लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थान है तथा त्रियुंड भारत और दुनिया भर से हर साल बहुत से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां लोग दूर-दूर से ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं। त्रियुंड में वन विभाग की ओर से पंजीकृत ऑपरेटर को चिन्हित भूमि पर टेंट लगाने की अनुमित प्रदान की गई है।

बावजूद इसके कुछ ऑपरेटर नियमों को दरकिनार कर प्रतिबंधित स्थानों पर भी टेंट लगाकर कमाई कर रहे थे। ऐसे में विभाग ने ट्रैकिंग स्थल का निरीक्षण किया व अवहेलना कर लगाए गए 16 टेंट सीज किए हैं। धर्मशाला वन मंडल के डीएफओ डाक्‍टर संजीव शर्मा ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: