HNN/ पावंटा साहिब
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई सड़क हादसे देखने को मिल रहे है। मामला जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब के धौलाकुआं का सामने आया है, यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद राहगीर को कुचल दिया।
हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। हादसे में घायल बाइक सवारों की पहचान भारपुर के सचिव व साजिद के रूप में हुई है और कार चालक मामराज शिलाई के बकरास का रहने वाला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकरी के मुताबिक, तेज रफ़्तार कार (HP 71 A-0246) ने पहले बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद कार चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश में कुछ दूरी पर एक राहगीर को कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा परन्तु कोलर में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
हादसे के बाद कार चालक सहित घायल बाइक सवारों को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहीं पुलिस ने सुरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group